पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने पैरों से उठाया अपने ही देश का झंडा

Image Credit: Presswire 18

30 साल के रिजवान का एक कोन्टरोवर्सल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Image Credit: ZeeNews 

किसी भी देश का झंडा, उसके नागरिकों की शान होता है जिसे हर हाल में सम्मान दिया जाना चाहिए. 

Image Credit: The Vocal News 

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने पैरों से देश का झंडा उठाने की कोशिश की. 

Image Credit: Zee News

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और रिजवान को ट्रोल किया जा रहा है.

Image Credit: Aaj Tak 

लग रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान - इंग्लैंड के खिलाफ टूर के टी20 सीरीज के दौरान का ही है. 

Image Credit: Zee News 

वीडियो के आखिर में दिख रहा है कि रिजवान अपने पैरों से पाकिस्तान का झंडा उठा रहे हैं. 

Image Credit: OTT Play 

दुनिया के टॉप टी20 बल्लेबाजों में शुमार रिजवान मैच के बाद ऑटोग्राफ दे रहे थे. 

Image Credit: Zee News 

वह फैंस से ऑटोग्राफ के लिए चीजें मांगते हैं तो कुछ कैप देते हैं, कुछ जर्सी और एक राष्ट्रीय ध्वज भी देता है.  

Image Credit: Aaj Tak 

वह सभी पर साइन करते हैं और आखिरी में अपने पैरों से पाकिस्तानी झंडा उठाते हैं. 

Image Credit: Zee News