सिर्फ दो मिनट में Paytm से लीजिये 2 लाख का लोन… जानिए पूरा प्रोसेस | Sirf 2 Minut me PayTm se Lijiye 2 Lakh ka Loan| PayTm Personal Loan

कुछ महीने पहले पेटीएम ने लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन देने के लिए नई सुविधा शुरू की है। इससे पेटीएम के कुछ ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक इंस्टेंट लोन (Instant Loan) दिया जाता है। हमे कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। और ऐसे वक्त अगर आप बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको प्रोसेस पूरा करने में काफी टाइम लग जाता है और कभी कभी तो ऐप्लकैशन मे बोहोत सी अड़चने या जाती है। इसमे आपके कई ऐसे दस्तावेज (Document) मांगे जाते हैं, जिनकी पूर्ति कर पाना कभी कभी मुस्किल हो जाता हैं। अगर आपके साथ ऐसी परिस्थिति आती है तो आपके लिए पेटीएम लोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि अब आप जिस पेटीएम से बिल पे कर रहे थे, उसी ऐप से लोन भी ले सकते हैं।

पेटीएम ने कुछ महीने पहले ही लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan) देने के लिए नई सुविधा शुरू की है। कुछ खास ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक इंस्टेंट लोन (Instant Loan) पेटीएम द्वारा दिया जाता है, जिसकी खास बात है कि आपको इस लोन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता। अगर आप लोन के लिए इलिजिबल (Eligible) होते हैं तो आपको कुछ ही मिनटों में दो लाख रुपये का लोन मिल जाता है। इस आर्टिकल मे जानते हैं कि आप किस तरह से लोन ले सकते हैं और इसका पूरा प्रोसेस क्या है?

पेटीएम लोन पूरी तरह ऑनलाइन सर्विस है।

इस लोन में पूरी प्रोसेस पेटीएम के ऐप से ऑनलाइन होती है। यह लोन लेने के लिए आपको एक भी बार किसी बैंक में जाना नहीं होता है।

इसकी खास बात ये है कि लोन लेने का पूरा प्रोसेस 2 मिनट में ही पूरा होता जाता है और दो मिनट के अंदर ही आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

नेशनल हॉलिडे हो या रविवार का छुट्टी वाला दिन आप पेटीएम की इस सेवा का लाभ तब भी उठा सकते हो यानी किसी भी दिन और किसी भी समय इसका फायदा लिए जा सकता है।

पेटीएम से किन लोगों को मिलता है लोन?

नौकरीपेशा, छोटे बिजनेस मालिक और प्रोफेशनल लोगों को ये नया इंस्टेंट लोन (Instant Loan) मिलता है। इसमें आपका क्रेडिट स्कोर बोहोत जरूरी होता है और उसीके आधार पर लोन दिया जाता है।

पेटीएम के इस लोन को 18-36 महीने में चुकाना होता है और आप अपने हिसाब से पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी ने यह सुविधा देने के लिए कई बैंकों और NBFC के साथ टाइअप किया है और आप पेटीएम ऐप से पूरा अकाउंट मैनेज भी कर सकते हैं।

कैसे ले सकते हैं पेटीएम से लोन?

अगर आप भी पेटीएम के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको Paytm ऐप डाउनलोड करना होगा फिर उसमे फाइनेंशियल सर्विस सेक्शन में जाकर और फिर पर्सनल लोन टैब पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी जैसे की KYC देनी होगी। इसमे आपकी एलिजिबिलिटी भी देखी जाएगी और उसके बाद ही आपको खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

About Admin

Check Also

What is Interest Free Loan

ब्याज मुक्त लोन क्या है? | What is Interest Free Loan ?| क्या शिक्षा के लिए इंटेरेस्ट फ्री लोन मिलेगा ? | Will I Get Interest Free Loan For Education

डिजिटलीकरण और पेमेंट के विविध तरीकों के साथ, पैसा अब फाइनैन्सिंग के साथ अधिक जुड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरु नानक जी के उत्तम विचार, जो बदल देंगे आपका जीवन ये है Netflix का सबसे सस्ता प्लान! यूज़र्स को दिया तोहफा पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने पैरों से उठाया अपने देश का झंडा 5 interesting and lesser known facts about Tollywood Super Star Mahesh Babu